7 वर्षीय मासूम बच्ची के दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

(रामजियावन गुप्ता/राहुल तिवारी)बीजपुर(सोनभद्र) शुक्रवार की शाम से लापता मासूम बच्ची का क्षत-विक्षत शव शनिवार की सायं थाना क्षेत्र के महुली गांव मे एक नाले में पाए जाने के बाद इलाके में व्यापक आक्रोश व्याप्त है l बलात्कार के बाद हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ,सीओ ,तहसीलदार सहित पूरा प्रशासनिक अमला बीजपुर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुट गया l सुरक्षा व्यवस्था एवं गांव में तनाव को देखते हुए बीजपुर ,बभनी ,म्योरपुर थानों सहित पीएसी फोर्स को भी गांव में भी तैनात कर दिया गया है l मासूम बच्ची के साथ बलात्कार एवं

निर्ममता पूर्वक हत्या के मामले में क्षेत्रीय लोगों ने आरोपी युवक को तत्काल फांसी की सजा दिए जाने की मांग किया है lनारी सशक्तिकरण जैसे अभियान के दौर में निर्ममता का शिकार हुई 7 वर्षीय बच्ची को लेकर पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय पंछी के पिता द्वारा शनिवार को बीजपुर थाने में तहरीर देकर गांव के ही शिवम पुत्र लालमणि पर बच्ची को गायब कर हत्या की आशंका जताकर मामला दर्ज कराया गया था l मामला दर्ज करने के बाद प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव द्वारा पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दिया और मौके की नजाकत को समझते हुए तत्काल युवक को हिरासत में ले लिया गया l कड़ाई से पूछताछ करने के बाद शनिवार को युवक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया l रिश्ते में मृतक बच्ची का चचेरा मामा लगने वाला शिवम ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को इलाहाबाद से लौटने के बाद उसने शराब पिया एवं घर के बाहर खेल रहे रही 7 वर्षीय पंछी को चॉकलेट देने के बहाने गांव के बाहर नाले में ले गया और शराब के नशे में बच्ची के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया l आरोपी शिवम ने पुलिस को बताया कि पंछी की मौत मौके पर ही हो जाने के कारण वह उसे वहीं छोड़ भाग गया l आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नाले से पंछी का शव बरामद कर थाने पर लाया l घटना की सूचना मिलते ही परिजनों पर जहां पहाड़ टूट पड़ा वही रिश्तो को कलंकित करने वाले शिवम के विरुद्ध लोगों में आक्रोश भर गया l मौके को संभालने के लिए प्रभारी निरीक्षक द्वारा भारी मात्रा में फोर्स गांव में तैनात कर दिया गया l
सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक राम आशीष यादव ,तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ला दोपहर से ही घटना स्थल पर पहुच कर लड़की की तलाश व आरोपी से पूछताछ में लगे रहे।

मामले को गंभीरता से देखते हुए रात को 8:30 बजे पुलिस अधीक्षक सोनभद्र भी बीजपुर पहुंच गए l बीजपुर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा परिजनों एवं आरोपी से पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद बताया कि दुष्कर्म एवं हत्या के आरोपी शिवम के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302,201,364 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर करवाई किया जा रहा है और आरोपी पर एन एस ए तहत भी कार्यवाही होगी l आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी जिससे ऐसा कुकृत्य करने वालों को सबक मिल सके l रविवार की सुबह बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैl

Translate »