हाथियो के झुण्ड द्वारा की गई क्षति की मुआवजा दिलाने की माँग

समर जायसवाल-

(दुद्धी)सोनभद्र- सोनभद्र जनपद के अति दुरूह बभनी व म्योरपुर ब्लॉक के कुछ गाँवो में सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ से आये हाथियो के झुण्डों द्वारा गरीब किसानों के घरों और फसलों के साथ साथ अन्य आवश्यक वस्तुओं को बर्बाद कर दिए जाने को लेकर गरीब,किसानों ,मजदूरों, वंचितों व शोषितो के हित के लिए लगातार उनकी सेवा भाव में जुटे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला प्रचारक व वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य वन्य जीव बोर्ड के सदस्य श्रवण कुमार सिंह ने वन मंत्री दारा सिंह चौहान एव प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव सुनील कुमार पाण्डेय जी को पत्र लिखकर क्षतिपूर्ति दिलाये जाने की माँग की है।उन्होंने पत्र में अवगत कराया है कि सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ से हाथियो का झुण्ड जंगली रास्तो से उत्तर प्रदेश की सीमा में घुसकर बभनी ब्लॉक व म्योरपुर ब्लॉक के कुछ गाँवो के गरीब किसानों के घरों और फसलों को काफी नुकसान पहुँचाया है साथ ही कुछ लोगो की जान भी जा चुकी हैं और हाथियो का झुण्ड अभी भी सक्रिय हैं जिससे लोग डरे सहमे हुए हैं। जिन किसानों के घरों और फसलों को नुकसान पहुँचाया गया है ऐसे लोगो का सर्वे कराकर उनको क्षतिपूर्ति (मुआवजा) दिलवाया जाए जिससे उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो सके अन्यथा ऐसे प्रभावित गरीब किसान लोग बेघर होकर दर दर की ठोकरे खाने को विवश हो जायेगे , ।सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही कई प्रकार की योजनाओं का लाभ अतिशीघ्र दिलाया जाए जिससे उनका जीवन स्तर में सुधार आए।।

Translate »