सोनभद्र। अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय वैनी, नगवां- सोनभद्र में सपोर्टिव सुपरविजन का कार्य एसआरजी विनोद कुमार व एआरपी अरुणेश चंद पांडेय के द्वारा संपन्न कराया गया।
सुपर विजन कार्यक्रम में एसआरजी विनोद कुमार व एआरपी अरुणेश चंद्र पांडे द्वारा अभिभावकों व प्रबंध समिति सदस्यों से प्रेरणा लक्ष्य द्वारा निर्धारित उद्देश्यों -ई पाठशाला, बोलो ऐप के माध्यम से बच्चों के शिक्षण के संबंध में वार्ता की गई तथा उन्हें इनके द्वारा होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया। एसआरजी विनोद कुमार व एआरपी अरुणेश चंद्र पांडे के द्वारा शिक्षकों से भी प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका, ई पाठशाला, बोलो ऐप के माध्यम से कहानी शिक्षण व अन्य शैक्षिक गतिविधियों के संबंध में चर्चा की गई तथा इनसे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई तथा और बेहतर ढंग से प्रभावी शिक्षण के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय इंचार्ज अब्दुल राफे खान, सहायक अध्यापक राजकुमार मौर्य, रविशंकर, कालेंद्र प्रसाद, रत्ना कश्यप, प्रबंध समिति उपाध्यक्ष मोहपारा बेगम, राज नारायण, धर्मदेव सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।