रामजियावन गुप्ता/वीजपुर(सोनभद्र) ग्राम पंचायत जरहा के चेतवा में सिंडीकेट बैंक के पास शारदा जन सेवा केंद्र पर भारतीय जीवन बीमा निगम का अधिकृत प्रीमियम संग्रह केंद्र का भव्य उदघाटन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि रेणुकूट शाखा के प्रबंधक श्री राजू राय उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि ये परिक्षेत्र मुख्य शाखा से काफी दूरी पर स्थित है, जिसके कारण यहां के लोगो को एल आई सी की प्रीमियम भुगतान में तथा संचालित पालिसी की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पा रही थी। इसी तरह के कई प्रकार के पालिसी धारकों व अभिकर्ता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आपके चेतवा में एक केंद्र स्थापित किया गया है, जहां से आप सभी को ब्रांच की सभी प्रकार की सेवा प्रदान की जाएगी।

उदघाटन के अवसर पर विकास अधिकारी अजय कुमार, अभिकर्ता – राजनरायन दुबे, श्यमकर्तिक दुबे, कृपाशंकर, मुखदेव यादव, शारदा प्रसाद विश्वकर्मा के साथ साथ पालिसी धारक – कृष्ण कुमार बियार, अनिल कुमार वर्मा, ईश्वरी प्रसाद, शिव प्रसाद, राजेश विश्वकर्मा व ग्राम पंचायत जरहा के अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे। लोगो ने एलआईसी की इस पहल के लिए धन्यवाद ब्यक्त किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal