एसडीएम दुद्धी ने खजुरी गांव में धान क्रय केंद्र का लिया जायजा।

समर जायसवाल-


अन्नदाता किसान को धान विक्रय में कोई दिक्कत ना आए उसका दुकानदार अरुण कुमार को दिशा निर्देश दिया
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरी में आज धान क्रय केंद्र पर अचानक उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार पहुंचे, केन्द्र स्वामी अरुण कुमार से किसानों से धान क्रय किए जाने के संदर्भ में जायजा लिया, सरकार के द्वारा निर्धारित मूल्य पर धान क्रय किये जाने की बाबत गंभीरतापूर्वक दिशानिर्देश दिया। उत्तर प्रदेश सरकार के उपक्रम का अन्नदाता किसान को किसी भी प्रकार की कोई समस्या धान बिक्री किए जाने आदि के बारे में ना हो ,पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी दुद्धी धान क्रय केंद्र पर पहुंचे जिसका किसानों ने प्रशंसा किया और उपजिलाधिकारी का आभार जताया। वैश्विक महामारी करोना के मद्देनजर कोविड-19 का कड़ाई से अनुपालन के जाने के बाबत दुकानदार को मास्क लगाए जाने सोशल डिस्टेंश का पालन करने सैनिटाइजर आदि का प्रयोग सावधानी पूर्वक किए जाने का निर्देश दिया।

Translate »