बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) एनटीपीसी की रिहंद स्टेशन में महिलों की स्वयं सेवी संस्था वर्तिका महिला मण्डल ने नैगम समाजिक दायित्व निर्वहन के तहत स्टेशन में संविदा के तहत कार्यरत 260 माली, स्वीपर व इलेक्ट्रिशियन को ट्रैक सूट, मास्क एवं साबुन का वितरण किया । गुरुवार की सुबह वर्तिका महिला मण्डल के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित वर्तिका की अध्यक्षा पद्मा आयंगर ने अपने हाथों से माली, स्वीपर एवं इलेक्ट्रिशियन को यह उपहार प्रदान किया । श्रीमति आयंगर ने उक्त लोगों को वैश्विक महामारी कोविड-19 से अपने आप को सावधान रहने हेतु आगाह किया । उन्होने कहा कि वे साबुन का प्रयोग बार-बार हाथ धोने तथा बराबर मास्क लगाए रहने के लिए वर्तिका ने उन लोगों के हितों हो ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया है ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वर्तिका की पदाधिकारी महिलाओं में उपाध्यक्षा राजलक्ष्मी साहू, रत्ना कुमारी एवं वाणी रॉय के साथ-साथ महासचिव रूपासिंघा राय, संजू, आकाशकामनी, सीमा, शलिनी, अनुपमा, श्वेता, मोना एवं गोल्डी आदि उपस्थित थीं । यह कार्यक्रम कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए समाजिक दूरी एवं अन्य दिशा निर्देशों के साथ संपन्न हुआ।