बीआरसी,दुद्धी में लर्निंग आउटकम सैट 2 परीक्षा के प्रमाणपत्र का हुआ वितरण

समर जायसवाल-

मंगलवार 3 नवम्बर को बीआरसी, दुद्धी में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में लर्निंग आउटकम सैट 2 परीक्षा के प्रमाणपत्र वितरित किये गए।ज्ञातव्य है कि शासन स्तर से परिषदीय बच्चों के मेधा एवं ज्ञान के आंकलन हेतु समय समय पर विभिन्न टेस्ट आयोजित किये जाते हैं।ऐसे ही लर्निंग आउटकम की सैट 2 की परीक्षा में दुद्धी के बच्चों ने शानदार परिणाम हासिल किए हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार यादव ने कहा कि नियमित अंतराल पर इन सब टेस्ट्स से बच्चों की शैक्षिक प्रगति व मेधा का वास्तविक आंकलन होता रहता है।साथ ही शिक्षकों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कायाकल्प व सबमर्सिबल पम्प की रिपोर्ट नियत समय तक अनिवार्यतः प्रेषित करें।इस अवसर परश्री आलोक कुमार यादव के साथ ही श्री एसपी सहाय(खण्ड शिक्षा अधिकारी, म्योरपुर),श्री संजय कुमार (खण्ड शिक्षा अधिकारी, बभनी),एआरपी मनोज जायसवाल, शकील अहमद(प्रधानाध्यापक),शैलेश मोहन,अविनाश गुप्ता,निरंजन अग्रहरि, रंजीत, पीयूष,विकास आदि उपस्थित थे।

Translate »