(म्योरपुर/पंकज सिंह)
म्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित बिड़ला विद्या मन्दिर परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद म्योरपुर नगर इकाई कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज म्योरपुर के छात्राओं ने जुलूस निकालकर निकिता के हत्यारे को फांसी देने की मांग किया जुलूस में नारे लगाकर अपना आवाज बुलन्द किया छात्राओं ने नारा लगाया बहन हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है जस्टिस फ़ॉर निकिता,निकिता के हत्यारे को फांसी दो फांसी दो-फांसी दो इस प्रकार से जुलूस बिरला मंदिर इंटर कॉलेज म्योरपुर से हिंडालको पार्क तक विरोध जलूस निकाला वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय कला मंच के प्रदेश संयोजक नीरज अग्रहरि ने
उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे दरिंदो को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से तुरंत ऐसी सजा दी जानी चाहिए जो भविष्य में ऐसे मामलों पर रोक भी लगाए और नजीर बन सके सरकार ने कड़े कानून बना रखे है लेकिन उन कानूनों द्वारा न्याय इतना देर से मिलता है कि वो न्याय नही रह जाता। ऐसा न्याय किस काम का जो कल के अपराधों को रोक ना पाए। जिला प्रमुख नित्यानन्द मिश्रा ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीते एक हफ्ते से ही देश भर में अलग अलग माध्यमो से अपना विरोध दर्ज कर रही है और सरकार और मुख्य न्यायाधीश से यह मांग भी करती है कि ऐसे मामलों में तुरंत न्याय कर अपराधी को फाँसी देनी चाहिए जिससे यह समाज और बहने सुरक्षित रह सके। वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला सह संयोजक विनीत कुमार ने बताया कि एक
हफ्ता पूर्व हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में कॉलेज के सामने निकिता लव जिहाद नहीं स्वीकार किया मुसलमान धर्म नहीं मानी गोली खा ली जिस पर निकिता सभी बहनों को गर्व करना चाहिए व यह घटना निंदनीय है इस पर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए इस मौके पर पूर्व जिला संयोजक नीरज शर्मा,तहसील प्रमुख मनोज पांडेय,नगर अध्यक्ष श्री विनोद पांडे,एस एफ डी जिला संयोजक अभिषेक श्रीवास्तव,जिला छात्रा प्रमुख प्रिया कौर,तहसील सह संयोजक अमित सिंह चंदेल,नगर मंत्री मिथिलेश कुमार,नगर सह मंत्री रंजीत कुमार नगर सह मंत्री राज मौर्या,हिमांशु तिवारी,विकास मौर्य,अंकित अग्रहरि,काजल कुमारी,मीना कुमारी,शिक्षिका नर्मदा दुबे आदि शिक्षकगण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।