इस दिवाली मिट्टी के दिए जरूर जलाएं इनरव्हील क्लब

शिवानी/आदित्य सोनी
रेणुकूट (सोनभद्र)।
इनरव्हील क्लब रेणुकूट के सदस्यों ने मिट्टी से जुड़े प्रोजेक्ट के तहत गरीब बच्चों को गुल्लक, मिट्टी के दिए, सरसों का तेल, रुई की बत्तीयां , और मिठाई वितरित की। तथा बच्चों को समझाया कि आने वाली दिवाली पर सभी लोग अपने घर में मिट्टि के दिए जलाएं और खुशियां मनाएं।
क्लब के सदस्यों ने पुराने सूट और साड़ियां इकट्ठे करके गरीब लड़कियां और महिलाओं में वितरित की। रोटरी स्कूल में विगत कई वर्षों से इनरव्हील की देखरेख में सिलाई सिखाई जाती है। उन महिलाओं को भी प्रोत्साहित किया गया तथा मिठाई और कपड़े दिए गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal