सोनभद्र। 61 जलाशयों से 1335 गांवो के 12 लाख 10 हजार 970 लोगों को होगी जलापूर्ति
2021 में होगा पूर्ण परियोजना
जल जीवन मिशन के तहत 3000 करोड़ रुपये की कार्य योजना
55 लीटर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति पानी की होगी आपूर्ति
कार्यदायी संस्था स्टेट वाटर एण्ड सैनिटेशन मिशन (एसडब्ल्यूएसएम) है
पटवध ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना
केवधा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना
हर्रा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के लिए सोन नदी स पानी लिया जाएगा।
गुरमुरा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना
पनारी ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के लिए ओबरा डैम से पानी लिया जाएगा।
अमवार ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के लिए कनहर बांध से पानी लिया जाएगा।
तेंदुआही ग्राम पाइप पेयजल योजना व नगवां ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के लिए नगवां बांध से पानी लिया जाएगा।
बेलाही ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के लिए धंधरौल बांध से पानी लिया जाएगा।
बेलवाडीह ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना
परासी ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना
झीलो ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना व बीजपुर ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के लिए रिहन्द डैम से पानी लिया जाएगा।
पटवध – 1 और 2 कि 868.35 करोड़ 105 एमएलडी के डब्ल्यूटीपी बनेगा ,
कदरा , नेवारी व हर्रा ग्राम समूह की 231.98 करोड़ पेयजल परियोजना को हरी झण्डी मिल गई है।
वही धंधरौल , नगवां , रिहन्द , ओबरा , कनहर और सोन नदी से पानी लिया जाएगा।
अलग अलग स्थानों पर 270 एमएलडी क्षमता के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्लूटीपी)लगाया जाएगा।
जिले भर में घर नल योजना के लिए 6670 किमी पाइप लाइन बिछेगी।
570 किमी पाइप लाइन विभिन्न स्थानों पर नदी व डैम से पानी लेकर डब्यूटीपी तक पहुचाने के लिए पाइप लाइन बिछेगी।
वही प्रत्येक घर तक 6100 किमी पाइप लाइन बिछेगी।
70 स्थानों पर बनेंगे ओवरहेड टैंक ।
ओवरहेड टैंक की कुल क्षमता 6 करोड़ 10 लाख लीटर होगी।
74 स्थानों पर टैंक तक पानी पहुचाने के लिए पम्प हाउस बनेगा।
15 अलग अलग स्थानो पर परियोजनाएं बनेगी।