समर जायसवाल-

महुली / सोनभद्र| तहसील क्षेत्र के डुमरा और फुलवार से गुजरी मालिया नदी से अवैध बालू का खनन कर 6 ट्रैक्टर बालू की आपूर्ति एनएच के नाली निर्माण में लगे ठीकेदार को दी गयी| शनिचर बाजार के समीप चढाई पर पानी टंकी समीप जब सुबह सुबह ट्रैक्टर से गिरे बालू का ढ़ेर को ग्रामीणों देखा तो गुस्से से आगबबूला हो गए ग्रामीणों कहा कि जहां शौचालय व आवास के लिये बालू नहीं मिल रहा वहां एनएच के नाली निर्माण में स्थानीय मालिया नदी का बालू धड़डले से चल रहा है और राजस्व व वन विभाग के अधिकारी मौन स्वीकृति देकर चुप्पी साधे हुए है| ग्रामीणों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर कहा कि काम में लगा ठीकेदार चोरी के बालू से नाली का निर्माण करा रहा है और वह मानने को तैयार नहीं है क्षेत्र में इस तरह से चोरी को बढ़ावा देने वाले ठीकेदार के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर राजस्व की क्षति की वसूली किये जाने का मांग किया है| कहा कि ठीकेदार ने अभी तक जो भी बालू प्रयोग में लायी है वह सब चोरी की है जो स्थानीय नदिया कनहर व मालिया नदी से खनन कर सिंडिकेट के तहत आपूर्ति दी गयी है |

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal