राष्ट्र के अमर वीर योद्धाओं को नमन करते हुए आकाशदीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम आयोजित

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्टवाराणसी। गंगा सेवा निधि द्वारा राष्ट्र के अमर वीर योद्धाओं को नमन करते हुए उनकी स्मृति में संपूर्ण कार्तिक मास 1 नवम्बर से 30 नवम्बर में गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर आकाशदीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम आयोजित होगा।यह कार्यक्रम दो दशकों से अनवरत कार्तिक मास में होता आ रहा है और सम्पूर्ण कार्तिक मास देश के अमर वीर योद्धाओं की स्मृति में आकाशदीप जलाया जाता है। आकाशदीप की परिकल्पना के साथ देश भक्ति को आज से दो दशक काल पूर्व अर्थात कारगिल युद्ध विजय के उपलक्ष्य स्मर्ण में रखते हुए। गंगा सेवा निधि ने अमर शहिदों के पुण्य स्मृति में आकाशदीप संकल्प का विस्तारीकरण एवं राष्ट्रीय रूप दिया था।1 नवंबर रविवार शाम बजे से प्रारंम्भ होने वाले इस आकाशदीप मे भारतीय थल सेना, वायु सेना, जल सेना, सीआरपीएफ, इन्डो-तिब्बतियन बार्डर पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, एनडीआरएफ एवं पुलिस फोर्स के शहीद जवानों की स्मृति में आकाशदीप प्रज्ज्वलित किये जायेंगे।

Translate »