दुद्धी को जिला बनाएं जाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने कचहरी गेट पर किया प्रदर्शन, किए नारेबाजी

समर जायसवाल-

दुद्धी – दुद्धी को जिला बनाये जाने की मांग को आज शनिवार को दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी तथा संयुक्त बार संघ के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से बिरत रहकर कचहरी गेट के मुख्य द्वार पर जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी किया। बता दे कि प्रत्येक शनिवार को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर दुद्धी को जिला बनाये जाने की मांग वर्षों से करते आ रहे है। पूर्व बार संघ अध्यक्ष रामपाल जौहरी ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को हम अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर दुद्धी को जिला बनाने की मांग करते है जो कि जायज मांग है उन्होंने कहा कि चुनाव के दरमियान कई दिग्गज नेताओ ने भी जीत के बाद दुद्धी को जिला बनाने का वादा भी किया था औऱ कई बार प्रदेश सरकार को भी इस संदर्भ में विधानसभा क्षेत्र के लोगों की प्रदेश सरकार से जन आशाओं से भी अवगत कराया गया है। अब तक हजारों प्रदर्शन गांव-गांव किए जा चुके हैं और यह चिंगारी आग बनकर विकराल रूप लेने को है। इस मौके महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट, प्रेमचंद यादव एडवोकेट, कुलभूषण पांडेय एडवोकेट, रामअजोर भारती ,राजेंद्र श्रीवास्तव,विष्णु कान्त तिवारी , राहुल अग्रहरी, आशीष कुमार एडवोकेट , दिनेश कुमार गुप्ता, काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Translate »