मोदी सरकार वंचितों व दलितों के हितों के लिए समर्पित सुरेन्द्र अग्रहरी

बीजेपी कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय मण्डल प्रशिक्षण का समापन

(म्योरपुर/पंकज सिंह)

म्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित बिड़ला विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज के परिसर में सुक्रवार को दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण के प्रथम सत्र का उद्घाटन भाजपा नेता एवं डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने किया।प्रथम सत्र के उद्घाटन सत्र में पिछले 6 वर्षो में हुए अन्त्योदयी प्रयत्न विषय पर बोलते हुए अग्रहरि ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी पंचनिष्ठाओं में से एक सामाजिक आर्थिक विषयों पर गांधीवादी दृष्टिकोण जिससे शोषण मुक्त -समता युक्त समाज की स्थापना हो सके इसके लिए कृतसंकल्पित है।

भारतीय जनता पार्टी की अंत्योदय की संकल्पना पर पूर्ण विश्वास है।पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि हमारी भावना और सिद्धान्त है कि मैले कुचैले ,अनपढ़, सीधे सादे लोग हमारे लिए भगवान के समान है।हमे इनकी पूजा करनी चाहिए।यह हमारा सामाजिक मानव धर्म है।जिस दिन हम इनको पक्के, सुन्दर घर बनाकर देंगे ,जिस दिन हम इनके हाथ और पॉव की बिवाइयों को भरेंगे ,साथ ही इनको उद्योग धन्धो की शिक्षा देकर इनकी आय को ऊँचा उठा देंगे ,उसी दिन हमारा भ्रातृभाव व्यक्त होगा।लोकसभा चुनाव2014 में ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने के बाद 20 मई 2014 को भाजपा संसदीय दल का नेता चुने जाने पर अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि नई सरकार देश के गरीबो को समर्पित है और मान सम्मान के लिए तरसती हमारी माँ ,बहनो को समर्पित है।

गाँव का गरीब, किसान, दलित, वंचित, शोषित, ,पीड़ित हो ,उसके लिए यह सरकार समर्पित हैं।हम सबकी प्राथमिकता उनकी आशा और आकांक्षाओं की पूर्ति करना है। केन्द्र में स्थापित मोदी जी की सरकार ने गरीबो,पिछडो, दलितों, वंचितों एवं शोषितों के विकास और उनके उत्थान के लिए पिछले 6 वर्षो में अनेक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक पहले की और योजनाओं को चलाया। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की जिसके अन्तर्गत कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भारत की जीडीपी के 10 प्रतिशत के बराबर यानि 20 लाख करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज दिया।

इस पैकेज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ गरीबो को नवम्बर 2020 तक हर माह प्रति व्यक्ति मुफ्त 5 किलो राशन और 1 किलो दाल देने की घोषणा की।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से लाभान्वित महिलाओं को मुफ्त गैस सिलिंडर,महिला जन धन खाताधारकों को 500 रुपये महीना, 3 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं एवं दिव्यांगजनो को 1000 रुपये की अनुग्रह राशि दी गई।साथ ही प्रवासी कामगारों ,किसानों ,छोटे उद्योगों, कृषि, एवम ग्रामीण क्षेत्र के लिए कई योजनाओं को लागू किया।प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से जन सशक्तिकरण कोविड 19 संबंधित वित्तीय सहायता, पीएम किसान मनरेगा के तहत मजदूरी में वृद्धि जीवन एवम स्वास्थ्य बीमा कवर ,प्रत्येक वयस्क को बैंक खाता प्रदान करने के लिए उठाया गया पहला कदम था।

जिससे व्यवस्था में से विचौलियों का सफाया हो गया और गरीब के खाते में सीधे राशि हस्तांतरित हो पाया।जन धन खाता के अंतर्गत 28 अगस्त 2020 तक 40.35 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को बैंकिंग से जोड़ा गया है।गरीब किसानों की आमदनी दुगुना करने के लक्ष्य के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक किसानों के हाथों में 90 हजार करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि दी गई।आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 1.25 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को इसका लाभ मिला।आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है जिसका उद्देश्य प्रति परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज के लिए 10.75 करोड़ से भी अधिक गरीब और वंचित परिवारों को लाभ उपलब्ध कराना है।गरीब महिलाओं की जिंदगी आसान करने तथा धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए अब तक 8 करोड़ से भी अधिक मुफ्त गैस कनेक्शन बाटे गए।खुले में शौच से मुक्ति के लिए शौचालयों का निर्माण कराया गया।

देश में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सड़कों के किनारे फल,सब्जियां बेचने और रेहडी पर छोटे छोटे दुकान लगाने वालो के लिए केन्द्र सरकार ने 1 जून 2020 को स्वनिधि योजना की शुरुआत की जिसके अंतर्गत दस हजार रुपये का लोन दिया जाता है जिसे समय पर चुकाने पर सात प्रतिशत ब्याज सब्सिडी दी जाती हैं।।वन नेशन, वन राशनकार्ड योजना, स्टैण्ड अप योजना, जल जीवन मिशन ,प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, नई पेंशन योजना से 3 करोड़ खुदरा व्यापारी और दुकानदार को लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है। प्रशिक्षण वर्ग की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार ने किया।

इस अवसर पर पूर्व जिला मंत्री दीपक सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुजीत सिंह, जिला पंचायत सदस्य बिरझन पनिका, अमरकेश सिंह,होरीलाल पासवान,जितेंद्र अग्रहरी,सुरेन्द्र चंद्रवंशी,श्यामनारायण सिंह,मोनू जायसवाल,रघुवीर पनिका, डी. एन. गुप्ता, रामसहाय रौनियार, चंद्रभूषण मिश्रा, अमित रावत, दीपक अग्रहरि, अभय कुमार , गोविन्द, उपस्थित रहे।

Translate »