सोनभद्र फोटोग्राफर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

भूली बिसरी यादों को ताजा करना ही फोटो ग्राफी जिला पंचायत अध्यक्ष भा.ज.पा.अमरेश पटेलसोनभद्र ब्यूरोस्थानीय रामलीला मैदान के सभागार में सोनभद्र फोटोग्राफर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अथिति जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल व विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री ( भा0ज0पा0) अजीत रावत की गरिमामयी उपस्थिति के साथ सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।सोनभद्र फोटो ग्राफर एसोशिएशन सदस्यों द्वारा मुख्य अथिति व विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। सोनभद्र फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन जायसवाल ने कहा की लॉक डाउन के दौरान फोटो ग्राफरो की रोजी रोटी बन्द होने के कगार पर आ गयी थी सरकार ने सभी वर्गों के लिये कुछ न कुछ योजनाएं चलाई पर हम फोटो ग्राफर भाइयो के लिये कोई योजना नही चलाई गयी जिससे हमारी रोजी रोटी पर संकट आ गया है हम सरकार से मांग करेंगे कि हम लोगो के लिये भी सरकार कोई योजना चलाये जिससे हमारी भी रोजी रोटी चल सके विशिष्ठ अजित कुशवाहा ने कहा चाहे शादी का प्रोग्राम हो या रैली का या किसी के अंतिम यात्रा का फोटो ग्राफर बिना अधूरा हैकोरोना वायरस के चलते फोटो ग्राफर भाइयो का ब्योसाइय एक दम बन्द हो गया था मैं सोनभद्र फोटो ग्राफर एसोशिएशन की आवाज सरकार तक पहुचाने में पूरी मद्दत करूंगा जिस भाई को मेरा किसी प्रकार का सहयोग चाहिए मैं 24 धण्टे तैयार हूं फोटो ग्राफर भाइयो के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर चलूंगा मुख्य अतिथि अमरेश पटेल ने कहा कि भूली बिसरी यादों को ताजा करना ही फोटो ग्राफी है एक फोटो ग्राफर अच्छी अच्छी फोटो क्लिक करने के लिये जिस तरह से परेशान रहता है वह काबेले तारीफ है।उन्होंने कहा फोटो ग्राफर एसोशिएशन को इस नई कमेटी बनाने के लिये धन्यवाद देता हूं उन्होंने कहा कि मैं आपकी आवाज तथा आपकी समस्याओ को पत्र लिख माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत करूंगा इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा चयनित पदाधिकारियों का माल्यार्पण किया गया व उनको प्रमाण पत्र दिया गया।कार्यक्रम का संचालन आसिफ वारसी ने किया इस मौके पर राजेश केशरी , शरद केशरी, सावन सोनी, रमेश , संतोष गुप्ता ,सूर्य जायसवाल,पंकज सिंह,संदीप अग्रहरी,अनमोल अग्रहरी आदि की उपस्थित रहे।

Translate »