समर जायसवाल-
दुद्धी / सोनभद्र|कोतवाली क्षेत्र के खजूरी गांव रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार की रात्रि करीब 11:45 बजे एक अनियंत्रित बाइक चालक गड्ढे में जा गिरा जिसके नाक के पास गंभीर चोटें लगी थी और रक्त बह रहा था, किसी राहगीर ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी रात्रि में करीब 12:30 बजे घटना की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से अधेड़ व्यक्ति को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टर शाह आलम अंसारी ने बाइक चालक अधेड़ को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया| घटना की सूचना अस्पताल के मेमो के माध्यम से कोतवाली पुलिस को दी गई ,घटना की सूचना के बाद कोतवाली के एसआई दिनेश राय अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा करने के बाद आज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ,कोतवाली के एसआई दिनेश राय ने बताया कि मृतक ओम प्रकाश 50 पुत्र फागु साव निवासी दिघुल के रूप में पहचान किया गया घटना के सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया परिजन दहाड़ मार कर रोने भी लगे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal