
बीजपुर (रामजियावन गुप्ता)। सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी एनटीपीसी की रिहंद इकाई ने राष्ट्र निर्माण मे अपनी भागीदारी को निभाने एवं संयंत्र से निकलने वाली राख़ के समुचित उपयोग के लिए competitive bidding के माध्यम से एन जी गधिया के साथ राख डुलायी का अनुबंध हस्ताक्षरित किया है। इस अनुबंध के तहत एनटीपीसी रिहंद परियोजना से NHAI के वाराणसी रिंग रोड प्रोजेक्ट, फेस – 2 पैकेज – 1 के अंतर्गत एनएच – 56 एवं एनएच-2 को जोड़ने वाले 04 लेन सड़क निर्माण मे 2.75 लाख सीयूएम राख़ भेजी जाएगी। इस अनुबंध के माध्यम से एनटीपीसी रिहंद के राख़ उपयोगिता के स्तर मे उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
उपरोक्त अनुबंद के अंतर्गत आज राख़ की पहली खेप को श्री अनंत चरण साहू, मुख्य महाप्रबंधक , एनटीपीसी रिहंद ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर श्री के एन॰ रेडी ,महाप्रबंधक (ए॰डी॰एम॰), श्री के॰ सी॰ त्रिपाठी ,महाप्रबंधक (एम॰ टी॰ पी॰), श्री अमित धीमान, वरिष्ठ प्रबन्धक (ईएमजी), श्री राघवेंद्र नारायण, वरिष्ठ प्रबन्धक (ईएमजी) एवं एन जी गधिया के प्रतिनिधि श्री लोकेश कुमार, श्री ललित कुमार इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थितथे।
एनटीपीसी के वी एस आर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली परियोजनाओं मे NTPC Rihand सदेव ही अनूठे प्रयास करता रहता है और यह सिलसिला आगे भी ऐसा चलता रहे इस के किए सदेव ही कार्यरत है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal