(म्योरपुर/पंकज सिंह)

वन प्रभाग रेनुकूट के म्योरपुर रेंज क्षेत्र के लीलासी मोड़ संगोबांध मार्ग पर मंगलवार की रात एसडीओ कुंज मोहन वर्मा ने छत्तीसगढ़ से बालू लेकर आ रहे ओवरलोड ट्रकों की जांच की। कागजात के अभाव में चार ट्रकों को रेंज कार्यालय लाकर खड़ा करा दिया। बाद में प्रत्येक ट्रक से 10 हजार रुपये जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया।
प्रभागीय वनाधिकारी एमपी सिंह ने सेलफोन पर बताया कि ओवरलोड ट्रकों पर परमिट से ज्यादा बालू पाया गया तो विभाग कार्रवाई करेगा और यह मान लिया जाएगा कि बालू हमारे वन क्षेत्र या खनन विभाग के अधीन वाले क्षेत्र से खनन किया गया है। वन विभाग की कार्रवाई से ओवरलोड बालू परिवहन करने वालों में हड़कम्प मंच गया है। डीएफओ श्री सिंह ने कहा ओवरलोड बालू परिवहन के खिलाफ लगातार जांच और निगरानी नियमित रूप से की जाती रहेगी। चेतावनी दी कि वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचाने वाले पकड़े जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई के साथ वाहन सीज कर राज्य सम्पति घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी। टीम में रेंजर राजेश सोनकर, शिव कुमार, विजेन्द्र सिंह, विद्या पांडेय, गोविंन्द,छोटेलाल,आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal