सोनभद्र।रॉबर्ट्सगंज सदर तहसील परिसर में सोमवार को यूपी सरकार द्वारा महिलाओं को सुरक्षा को लेकर महिला हेल्प डेस्क कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर हुआ शुभारंभ। भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने फीता काटकर सभा का किया शुभारंभ।
श्री पटेल ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा व जागरूकता को लेकर हमारी भाजपा सरकार महिला हेल्प टेक्स्ट के माध्यम से लोगों को जागरूक व सतर्कता पूर्वक जागरूकता अभियान की मुहिम जैसे अन्य विभिन्न संसाधनों के माध्यम से जागरूकता सशक्तिकरण कर रही है जिससे समाज में भ्रूण हत्या व नारी यों के प्रति होने वाले अपराध समाप्त हो जाएं। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे व एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है जिसको लेकर हम लोग हर एक गांव जा जाकर जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक कराया जाएगा इस दौरान सदर एसडीएम डॉक्टर केएस पांडेय सीटी सीओ राजकुमार त्रिपाठी, तहसीलदार व्रजेश वर्मा, बार अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडेय, महिला थाना प्रभारी संतु सरोज ,एंटी रोमियो प्रभारी शिवानी मिश्रा, जीजीआईसी प्रधानाचार्य वंदना सिंह , किरन सिंह वही पूरे कार्यक्रम को संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरेंद्र प्रोत्साहन ने किया।