सोनभद्र।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की दृष्टि से आज विकास खण्ड नगवा और नव सृजित विकास खण्ड करमा में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संयोजक पंचायत चुनाव अशोक मौर्य ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत संयोजक मतदाता सूची दुरुस्त कराने में लग जाय,

जिन मतदाताओं नाम नही है उनका नाम बढ़वाए जिन लोगो का दो जगह नाम हो तो कटवाने का काम करे,5 नवम्बर तक ऑन लाइन भी आवेदन कर सकते है 12 नवम्बर तक बी यल ओ घर घर जाकर नाम बढ़ाने का काम करेंगे ,

पार्टी पंचायत चुनाव लड़ेगी और कार्यकर्ता अभी से अपनी योजना रचना तैयार करे, बैठक में मुख्य रूप से कर्मा ब्लॉक संयोजक प्रसन्न पटेल जी,जिला पंचायत संयोजक ,राममूर्ति कुशवाहा, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,महेंद्र पटेल,नगवा ब्लॉक के संयोजक मनोज जायसवाल जी,जिला पंचायत संयोजक देवी सिंह जी,राजकुमार गौड़ जी और सभी ग्राम पंचायत संयोजको ने भाग लिया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal