बीजपुर(सोनभद्र) न्याय पंचायत जरहा में सोमवार को मा दुर्गा की प्रतिमा को शांतिपूर्ण माहौल में गाजे बाजे के साथ विसर्जित किया गया। कोविड19 के मद्देनजर शासन ने सभी मूर्तियो को शांति पुर्ण माहौल में विसर्जित करने का आदेश दिया था इसी कारण से इस वर्ष डीजे कही नही दिखा। पूरे न्याय पंचायत में केवल 4 मूर्तिया ही रखी गई थी बाकी स्थानों पर प्रतिमा रखकर पूजा की गई थी। बीजपुर दुदहिया मंदिर,बीजपुर, एनटीपीसी आवासीय परिसर, सिरसोती शिव मंदिर की प्रतिमा विसर्जन में पुरानी परम्पराओ का झलक देखने को मिला। पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शांति व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव अपने टीम के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते रहेजिससे कोई अप्रिय घटना न घटे। जुलूस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप गुप्ता, विकास मंगला,अनिल त्रिपाठी,यसवंत सिंह,जसवंत सिंह,शिवधारी गुप्ता,कमलेश,कल्याण दास,उपेन्द्र सिंह,प्रेम चंद गुप्ता,रविन्द्र गुप्ता,राम अशोक,जयराम शर्मा, जितेंद्र पाल, के साथ साथ हजारो की संख्या में महिलाएं,पुरूष व बच्चे विसर्जन में शामिल हुए।