सोनभद्र।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोनभद्र नगर द्वारा स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में श्री विजयदशमी उत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान श्रीराम का पूजन कर शस्त्र पूजन से हुआ।बौद्धिक में विभाग प्रचारक नितिन ने बताया कि संघ की स्थापना 27 सितंबर, 1925 को विजयादशमी के दिन मोहिते के बाड़े नामक स्थान पर केशवराव बलिराम हेडगेवार ने किया था। इसका मुख्यालय महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित है। विजयादशमी उत्सव का संबंध संघ के स्थापना दिवस से भी है।

इस दिन शस्त्र पूजन और पथ संचलन के माध्यम से संघ अपना स्थापना दिवस मनाता है। विजयदशमी पर शस्त्र पूजन का बहुत महत्व है।

शस्त्र पूजन शमी पत्र, गंगाजल,धूप ,पुष्प आदि से भली प्रकार करना चाहिए। अपने उद्बोधन में उन्होंने धारा 370 व अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण पर भी चर्चा किया। गीत, अमृत वचन व प्रार्थना से कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में जिला कार्यवाह नंदलाल, नगर कार्यवाह संतोष,नगर प्रचारक सौरभ,पंकज,नीरज, कीर्तन, संगम,अजीत, धर्मवीर आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal