समर जायसवाल-

पिछले वर्ष 51 फिट के रावण के तुलना में आकर में काफी छोटे रावण का फूंका जाएगा प्रतीकात्मक पुतला।
ना होगा मेला का आयोजन ना लगेगी दुकानें ,गिने चुने लोंगो के बीच पुतला दहन कर परंपरा रहेगा कायम|
दुद्धी/ सोनभद्र | दुद्धी में इस बार विजयदशमी के दिन केवल 8 फिट का ही पुतला का दहन किया जाएगा।पुतला दहन श्री रामलीला कमेटी के गिने चुने लोगों के बीच स्थानीय रामलीला मैदान पर शाम5 बजे किया जाएगा।इस बार मैदान ना तो विजयदशमी का किसी प्रकार का कोई मेले का आयोजन होगा और ना ही कोई दुकान लगेगी।
श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री आलोक कुमार ने बताया कि इस बार परम्परा को बनाये रखने हेतु केवल 8 फिट का रावण का प्रतीकात्मक पुतला दहन सिर्फ कमेटी के 50 लोगों के बीच किया जाएगा,जिससे त्यौहार की परंपरा बनी रहे|इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई मेला का आयोजन नहीं होगा और ना ही रामलीला मैदान में कोई दुकानें लगेंगी| बता दे कि पिछली बार दुद्धी में 51 फिट के रावण के पुतले का दहन हुआ था जो इस बार आकर में काफी छोटा है|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal