बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) कार्यकारी निदेशक सुरक्षा/ई एम जी/ऐश मैनेजमेंट/ एस डी सुबोजीत मलिक चौधरी ने शुक्रवार को एन टी पी सी रिहंद स्टेशन का दौरा करके मातहतों को सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सर्वप्रथम रिहंद स्टेशन के शिवालिक अतिथि गृह में पहुँचने पर स्टेशन के उच्चाधिकारियों ने उन्हें गुलदस्ता प्रदान करके परम्परागत ढंग से उनका स्वागत किया। निरीक्षण की कड़ी में उन्होंने स्टेशन के आवासीय परिसर स्थित लेक पार्क(नंदन कानन पार्क) एवं कौशल विकाश केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर वहाँ की वस्तु स्थिति से अवगत हुए। परियोजना के निरीक्षण के दौरान श्री चौधरी ने ईकाई दो के क्लोरीनेशन प्लांट व सीलो क्षेत्र का भ्रमण करके वहां के विभागाध्यक्षों को सुरक्षा के संदर्भ में विशेष सावधानियां बरतने को कहा। अगली कड़ी में उन्होंने इकाई एक के पी ए पी एच , टर्बाइन फ्लोर तथा कंट्रोल रूम का सघनता पूर्वक निरीक्षण किया। रिहंद प्रस्थान के पूर्व श्री चौधरी ने बृक्षारोपण कार्य का संपादन भी किया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्यरूप से कार्यकारी निर्देशक (रिहंद) बालाजी आयंगर, मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम), महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस श्री कृष्णा, महाप्रबंधक ( ए डी एम) के एन रेड्डी आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal