भक्ति रस से सराबोर हुआ रिहंद परियोजना का दुर्गा पूजा पंडाल

बीजपुर (रामजियावन गुप्ता)एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में चालू माह अक्टूबर की इक्कीस तारीख से आयोजित किए जा रहे श्री दुर्गा पूजा महोत्सव को गुरुवार को कलश यात्रा, महासप्तमी पूजा संध्या आरती एवं प्रशाद वितरण का आयोजन पूजा पंडाल स्थल पर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सादगीपूर्वक किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अथिति उपस्थित कार्यकारी निदेशक महाप्रबंधक (रिहंद) व दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बालाजी आयंगर एवं अध्यक्षा (वर्तिका महिला मण्डल) पद्मा आयंगर ने अन्य सहअतिथियों व पूजा समित के पादाधिकारियों के साथ सयुंक्त रूप से प्रज्ञा दीप प्रज्ज्वलित कर के किया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस श्रीकृष्णा, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय, विभागाध्यक्षगण, अपर महाप्रबंधक (मा0 स0) के एस मूर्ति व दुर्गा पुजा समिति के महासचिव, वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) अनीत कुमार व नीरज कुमार, वर्तिका महिला मण्डल की पदाधिकारी महिलाएँ, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, दुर्गा पुजा समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण आदि सोशल डिस्टन्सिंग व अन्य दिशा निर्देशों का पालन कर उपस्थित थे ।

Translate »