बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) एनटीपीसी रिहंद की स्वयं सेवी संस्था वर्तिका महिला मण्डल एवं नैगम सामाजिक दायित्व द्वारा पिछले वर्ष की प्रथम 16 बालिका सशक्तीकरण मिशन की बालिकाओं को नवरात्रि के अवसर पर अध्यक्षा (वर्तिका महिला मण्डल) पद्मा आयंगर द्वारा सोलर लैम्प व स्टेशनरी आइटम प्रदान करके उनके एकडेमी जीवन में नई रोशनी लाने का काम किया । कार्यक्रम के दौरान सभी बालिकों ने ऑनलाइन चल रहे कक्षा पर अपना-अपना अनुभव बताया । साथ ही साथ नवरात्रि के इस अवसर पर बालिकाओं ने वर्तिका महिला मण्डल की पदाधिकारी महिलाओं के साथ गरबा भी खेला।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष (वर्तिका महिला मण्डल), महासचिव (वर्तिका महिला मण्डल) रूपा सिंघा राय, एवं कार्यपालक (सी एस आर ) मोक्षदा जोगी, सोशल डिस्टन्सिंग व अन्य दिशा निर्देशों का पालन कर उपस्थित थीं ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal