जनपद के समस्त थानों पर महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन

सोनभद्र ।आज23 अक्टूबर 2020 को
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए विशेष अभियान “मिशन शक्ति” के तहत जनपद के समस्त थानों पर महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया।

प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों के प्रभावी रोकथाम हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान “मिशन शक्ति” के तहत जागरूकता अभियान के क्रम में आज 23 अक्टूबर 2020 को जनपद के थाना राबर्ट्सगंज पर महिला हेल्प डेस्क का उद्दघाटन मुख्य अतिथि पकौड़ी लाल कोल, सासंद, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के द्वारा फीता काट उद्घाटन किया किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र सहित अन्य आलाधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें। नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं व युवतियों को जागरूक करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा बताया गया कि महिलाओं की सुरक्षा प्रथम प्रथमिकता हैं तथा सशक्तिकरण से तात्पर्य किसी व्यक्ति की उस क्षमता से है जिससे उसमें ये योग्यता आ जाती है जिसमें वो अपने जीवन से जुड़े सभी निर्णय स्वयं ले सके। महिला सशक्तिकरण में भी हम उसी क्षमता की बात कर रहे है, जहाँ महिलाएँ परिवार और समाज के सभी बंधनों से मुक्त होकर अपने निर्णयों की निर्माता खुद बनती हैं। लोगों को जगाने के लिये, महिलाओं का जागृत होना जरुरी है। एक बार जब वो अपना कदम सफलता की ओर उठा लेती है, तो परिवार आगे बढ़ता है, गाँव आगे बढ़ता है और राष्ट्र विकास की ओर उन्मुख होता है।
साथ ही साथ उन्होने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये सबसे पहले समाज में उनके अधिकारों और मूल्यों को मारने वाले उन सभी राक्षसी सोच को मारना जरुरी है जैसे दहेज प्रथा, अशिक्षा, यौन हिंसा, असमानता, भ्रूण हत्या, महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा, बलात्कार, वैश्यावृति और मानव तस्करी इत्यादी। आपातकालीन स्थिति में सहायता से सम्बन्धित कुछ हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए जिसमे
 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन— 1076
 वूमेन पॉवर हेल्पलाइन— 1090
 महिला हेल्पलाइन— 181
 पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन— 112
 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा— 108
 गर्भवती महिला एम्बुलेंस सेवा— 102
 चाइल्ड लाइन— 1098
इन नम्बरों पर काल करके दिन के 24 घंटे सहायता ली जा सकती है। आप किसी अस्कमिक स्थित में इन टोल फ्री नम्बर पर फोन कर सहायता ले सकती है इन टोल फ्री नम्बरों को महिला ही रिसीव करेगी आप अपनी बात बे हिचक रख सकती हैं आप का नाम गुप्त रखा जाएगा तथा आपकी मद्दत के लिये पुलिस तुंरन्त पहुँचेगी तथा अपना काम निडर हो कर करें। महिला हेल्प डेस्क व आगन्तुक कक्ष कर्मियों द्वारा निम्नांकित कार्य किये जायेंगे —
1- थाने में आने वाले हर आगन्तुक/शिकायतकर्ता/पीड़ित महिलाओं को सर्वप्रथम रिसेप्शन पर नियुक्त कर्मचारीगणों द्वारा अटेन्ड किया जायेगा ।
2-शिकायतकर्ता का विवरण कम्प्यूटर में फीड किया जायेगा ।
3-शिकायकर्ता के प्रार्थना-पत्र को स्कैन कर कम्प्यूटर फोल्डर में फीड किया जायेगा, जिसका एक टोकन नम्बर होगा, जो कि शिकायतकर्ता व जांच अधिकारी को दिया जायेगा, रिकार्ड के रूप में सुरक्षित रखा जायेगा । इस पर सील मोहर लगायी जायेगी।
4-शिकायतकर्ता को उसके प्रार्थना-पत्र की प्राप्ति की रसीद दी जायेगी, जिस पर टोकन नम्बर लिखा होगा ।
5- टोकन पर्ची में समस्त जानकारी दर्ज होगी ।
6- रिसेप्शन द्वारा थाना प्रभारी व बीट प्रभारी को शिकायतकर्ता के बारे में अवगत कराया जायेगा ।
साथ ही साथ जनपद के समस्त थानों पर भी महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया । जनपद सोनभद्र पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है ।

Translate »