दुद्धी को मिला नाबार्ड से सौगात

समर जायसवाल-


सोनभद्र में पिछले 5 वर्षों से कार्यरत संस्था विधान के प्रयासों से नगर पंचायत दुद्धी में नाबार्ड के द्वारा के विधान संस्था के संरक्षण में स्थापित रूरल मार्ट का उद्धघाटन जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री पंकज कुमार जी ने फीता काट कर किया इस रूरल मार्ट पर नाबार्ड से जुड़े किसानों और स्वंय सहायता समुह के अपने उत्पादो की बिक्री की जाएगी तथा जिसे उन्हें सही मूल्य व बेहतर बाज़ार प्राप्त होगा इसके साथ ही संस्था विधान के द्वारा खजूरी दुद्धी में आजीविका मिशन के द्वारा गठित स्वयं सहायता की महिलाओं के लिए बॉस आधारित आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यक्रम (LEDP) का उद्घाटन भी डी डी एम नाबार्ड द्वारा की गई मुख्य अतिथि डी डी एम नाबार्ड श्री पंकज कुमार जी ने अपने उद्द्बोधन मे बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य बॉस से निर्मित घरेलू और सजावटी समानो का निर्माण, सुंदरीकरण और विक्रय हेतु बेहतर बाज़ार उपलब्ध करवाना है जिससे इस विलुप्त हो रही कला का संवर्द्धन के साथ प्रशिक्षुओं की आजीविका भी सुनिश्चित हो। कार्यक्रम का संचालन बी एम एम मिथिलेश कुमार ने करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आजीविका मिशन की महिलाओं के लिए वरदान साबित होगा । और अंत मे संस्था के पदाधिकारी श्री आकाश कुमार जी ने मुख्य अतिथि डी डी एम नाबार्ड आजीविका मिशन से बी एम एम मिथिलेश कुमार , वाई पी राजेन्द्र कुमार व उपस्थित सभी प्रशिक्षु महिलाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में बॉसदेव, उदय कुमार, रामपति इत्यादि उपस्थित रहे।

Translate »