
-एक दलाल के इशारे पर पर वन विभाग द्वारा जेल भेजना घोर निन्दनीय: बबलू धांगर
गुरमा,सोनभद्र।समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष बबलू धांगर ने सोन नदी के किनारे से 50 किलो बालू ढोने के आरोप मे एक दलाल के इशारे पर जेल भेजने के आरोप में 7 मजदूरों को बृहस्पतिवार को सुबह पहुंच कर ढाढस बनाया और कहा यह कृत्य बहुत ही निन्दित है।कहा की वन माफिया टीपर से बालू ढोते है तो उनसे मोटी रकम लेकर अवैध खनन् कराया जाता है।ऐसे मे गरीब मजदूर जब अपने शौचालय ,आवास के लिए व अपने जीविक चलाने के लिए सोन नदी के किनारे से बालू ढोते है तो उन्हें जेल भेज दिया जाता है।सोनभद्र के इतिहास मे यह पहला मामला है।वही कई स्थान हैं भू माफिया जहां करोड़ों रुपए की वन भूमि पर अवैध कब्जा धारी वन भूमि पर कब्जा कर आबाद हैं खुले आम वन जीवों का शिकार व हरे पडो की कटाई की जाती है उस पर कोई कार्रवाई नही होती है। बजाय गरीब तबके के मजदूरों पर कार्यवाही कर रही है गुरमा रेंज की वन विभाग की टीम ने सात गरीब मजदूरो को जेल भेजना वन विभाग का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है इस कार्रवाई की हर जगह निन्दा हो रही है। उन मजदूरों को जेल जले जाने से उनके परिवार मे रोजी रोटी की समस्या हो गयी है। उनके घर मे तीन-चार दिन से चूल्हा नही जला है।इस कार्रवाई समाजवादी युवजन सभा विरोध करेगी।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष युवजन सभा चोपन नगर अध्यक्ष मोहम्मद नसरुद्दीन इदरीसी के अलावा युवजन सभा के कार्यकर्ता मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal