बियर पे 7.69% अधिक दाम वसूल रहे हैं दुकानदार

समर जायसवाल-

दुद्धी में प्रिंट से 10 रुपये ज्यादा मूल्य पर बिक रहा बियर


दुद्धी/ सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बियर की दुकानों पर सरेआम लूट हो रही है। लोगों को अंकित मूल्य पर सामान मुहैया कराने के दावे करने वाले जिला प्रशासन को मुंह चिढ़ाते हुए 10 रुपये ज्यादा मूल्य पर बिक्री की जा रही है
हैरत इस बात की है कि इस तरह की ठेकों पर किसी भी प्रकार का निरीक्षण नहीं हो से मनबढ़ संचालक बेलगाम हो गए है, लोगों की शिकायतों के बावजूद महंगे दामों पर बियर बेचने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
दुद्धी के बियर की दुकानों में इन दिनों लोगों से मनमाना दाम वसूले जा रहे हैं । बियर के दुकान पर किसी भी प्रकार की रेट लिस्ट नहीं लगाई गई है रेट लिस्ट ना होने की वजह से ठेके वाले मनमानी दाम वसूल रहे है । लोगों को महंगी बियर देने पर विभाग द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है । बियर की केन जिसपर करीब 130 रु दाम प्रिंट है लोगो से 140 रु वसूले जा रहे है । आबकारी विभाग की ढीली नीति पर भी लोग सवाल उठा रहे है । सोनभद्र जिले के कुछ शराब कारोबारियो की ऊंची पहुंच के चलते उन पर विभाग भी कार्यवाही करने से बच रही है ।

Translate »