बीजपुर , सोनभद्र , एनटीपीसी रिहंद परियोजना आवासीय परिसर स्थिति मिलन शॉपिंग सेंटर में एक दुकान पर कोरोना महामारी के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए श्रमिकों के ईपीएफ खाते में गड़बड़ी और संसोधन के नाम पर बाहर से आये एक दलाल द्वारा बेख़ौफ़ होकर मन मुताबिक धन उगाही चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि परियोजना में कार्यरत अनेक श्रमिकों के नाम अथवा उम्र तथा पता , पिता आदि में गड़बड़ी के कारण उनका धन समय से नहीं मिल पा रहा है। इसी को दुरुस्त कराने के नाम पर श्रमिकों से एक तथाकथित दलाल द्वारा प्रत्येक मजदूर एक हजार से पंद्रह सौ रुपये तक कि धन उगाही चर्चा का विषय बना हुआ है। श्रमिकों की शिकायत पर मामले की पड़ताल में पहुँचे पत्रकारों ने जब पूरे मामले की जानकारी चाही तो उक्त दलाल मीडिया कर्मियों पर उबल पड़ा जनचर्चा पर गौरकरें तो उक्त दलाल 15 से 20 तारीख को हर महीने यहाँ आता है और प्रत्येक श्रमिकं को इस सम्बंध में सलाह देने का 300 रुपये अलग से फीस वसूली करता है। बहरहाल इस बाबत परियोजना के अपर महाप्रबंधक के एस मूर्ति से परिसर स्थिति जब इस तरह दलाल के कारनामे की जानकारी ली गयी तो उन्हों ने कहा कि परिसर में दलाल प्रवेश बर्जित है अगर कोई स्वयम दलाल के पास जाता है तो उसकी जिम्मेदारी उस मजदूर की है। वैसे इसतरह की समस्या के लिए आई आर बिभाग बनाया गया है अगर किसी की समस्या है तो एप्लिकेशन देकर मामले का निदान करा सकता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal