उपजिलाधिकारी ने किराने की दुकानों में सघन जांच अभियान चलाया

समर जायसवाल-

दुद्धी/सोनभद्र|शासन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने क़स्बा स्थित किराने की दुकानों में सामान के मूल्य में मनमाना वृद्धि पर रोकथाम के लिए सघन जांच अभियान चलाया।इस क्रम उन्होंने दुद्धी के कई किराना दुकानों परऔचक धमक पड़े उन्होंने दुकानों पर दुकानदारों से मूल्य बावत पुछताछ किया और खाद्य पदार्थो का मूल्य जाना , उन्होंने थोक व फुटकर दुकानों में सामग्रियों के थोक मूल्य व खुदरा मूल्य के बावत भी जानकारी ली।उन्होंने जांच के बाद दुकानदारों का फर्म व नाम भी नोट किया।उधर एसडीएम के आकस्मिक बाजार में धमकने से हड़कंप मच गया और कुछ किराने दुकानदार शटर बंद कर भागते नजर आए।उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि बाजार में मनमाना मूल्य पर खाद्य सामग्री की बिक्री की जांच की जा रही थी,इसी क्रम में चावल ,दाल ,आटा ,गेंहू ,तेल व अन्य खाद्य पदार्थ वस्तुओं की जांच की गई है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि सामग्री के रेंटों के बावत की जानकारी जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।
इस दौरान वरिष्ठ हाट निरीक्षक सुरेंद्र पाल ,मंडी निरीक्षक राधेश्याम मौजूद रहे|

कैप्शन: सोमवार की दोपहर बाजार में खाद्य पदार्थों के मूल्य के बावत जानकारी हासिल करते उपजिलाधिकारी रमेश कुमार|

Translate »