महिला थाने का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण

सोनभद्र। जिले की महिला शक्ति अभियान की नोडल अधिकारी आईपीएस सुधा सिंह ने रविवार को रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित महिला थाने का किया निरीक्षण।

इस दौरान उन्होंने महिला थाना प्रभारी संतु सरोज को दिशा निर्देशित किया कि महिलाओं के प्रति लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही। वही उनके बर्ताव व बातचीत के संयम को लेकर भी किया आगाह। महिला संबंधित किसी भी पीड़ित की समस्या या सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर जाकर दोनों पक्ष की जांच करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाए वही पारिवारिक परामर्श दिवस में आए मामलों का आपसे समझौते के तौर पर निस्तारण करते हुए संबंधित अधिकारियों को अवगत कराते रहें इस दौरान नोडल अधिकारी आईपीएस सुधा सिंह ने एएसपी ओपी सिंह को बतलाया कि अपने देखरेख में सभी थाना व चौकियों को निर्देशित किया जाए कि महिला संबंधित कोई भी एप्लीकेशन या सूचना मिलती है तो तत्काल पुलिस मौके पर जाकर घटनास्थल की जांच करते हुए समस्याओं को निस्तारित करने में जुटे सिटी राजकुमार त्रिपाठी को बतलाया कि आपके थाना संबंधित सर्किल में जितने महिलाओं संबंधित मामले लंबित पड़े हैं उनकी जांच करते हुए निस्तारण कराने का कार्य कराया जाए वह पीड़ितों को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करें किसी भी निर्दोष को कोई भी सजा ना मिल पाए इसकी विशेष ध्यान रखते हुए जांच पड़ताल अवश्य करें। श्री सिंह ने महिला थाने में रखे फाइल रजिस्टर व कागजात ड्यूटी रजिस्टर वह भोजन मेनू सहित अन्य सामानों का जांच करते हुए संबंधित दिशा निर्देश दिया।इस मौके पर वर्षा दुबे ,रिंकू यादव, सपना ,मंजू देवी, उमा सरोज, पूजा यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Translate »