सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर रविवार को एंटी रोमियो प्रभारी शिवानी मिश्रा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान 5 वाहनों का इचालान व पहाड़ियों मंदिरों के आसपास घूम रहे 12 सोहदो सहित कुछ मजनुओं को लाया गया था। एंटी रोमियो प्रभारी शिवानी मिश्रा ने बताया कि नवरात्र के समय मंदिरों मंदिरों के आसपास दर्शन पूजा करने जा रही महिलाओं व किशोरियों के आगे पीछे मडरा रहे ऐसे दर्ज़नो मजनुओं व परेशान कर रहे सोहदो को पकड़ कर थाने लाया गया। जहां उनका पहचान पत्र व जान पहचान नोट करा कर उनको हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

वही श्री मिश्रा ने बताया कि आगामी दिनों से स्कूल कॉलेज खुल रहे हैं जिसकी सुरक्षा सावधानीयो को देखते हुए एंटी रोमियो अभियान स्पॉट टीम द्वारा धार्मिक स्थल यूको प्वाइंट ,बस स्टैंड ,रोडवेज, कोचिंग सेंटर सहित चट्टी चौराहों पर चेकिंग अभियान किया जा रहा है संदिग्ध मिलने पर पूछताछ व हिदायत दी जा रही है।टीम में विजेंद्र ,उमा सरोज ,नवीन चौरसिया,अभिषेक पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal