बीजपुर(सोनभद्र) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन पर बीजपुर एंटी रोमियो टीम ने महिला मिशन शक्ति के अंतर्गत दो व्यक्तियों पर रविवार को शपथ पत्र लेकर दुबारा अपराध न करने को कहकर सुधरने का मौका दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपराध में छूटे अपराधी अरविंद कुमार निवासी राजमिलान व इंद्र कुमार निवासी डिघुल के घरों पर जाकर एंटी रोमियो टीम के द्वारा शपथ पर लिया गया भविष्य में दुबारा इस तरह अपराध की पुनरावृत्ति नही करेंगे। इनके साथ साथ जमानतदारों और परिवार के लोगो से भी शपथ पत्र लिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal