(म्योरपुर/पंकज सिंह)
म्योरपुर थाना परिसर में रविवार को थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने ऑपरेशन शक्ति के तहत क्षेत्रीय महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने समस्त कार्य
निर्भीक हो करे प्रदेश में महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा के लिये साशन एवं पुलिस कृत संकल्प है सोहदोय, मनचलों,का स्थान जेल में होगा ऐसे लोगो की सूचना तत्काल 181,1090,112 पर दे पुलिस तत्काल आपकी मद्दत करेगी किसी के द्वारा किसी प्रकार की धमकी दिए जाने की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा एवं
कार्यवाही की जाएगी उन्होंने के कहा कि पुलिस सरोजनिक स्थानों पर विद्यालयों के समीप,बस स्टैण्डों, पर गोपनीय ढ़ंग से नजर रखे हुए है ऐसी हरकत करने वालो से शक्ति से निपटा जाएगा इस दौरान लीलासी चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मौर्या महिला कांस्टेबल नन्दनी यादव,लाल बहादुर,व क्षेत्रीय महिलाएं मौजूद रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal