नवरात्र प्रारम्भ:बड़े ही आस्था से पूजी गयी माँ प्रथम शैलपुत्री

समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| शारदीय नवरात्र आज शनिवार से शुरू हो गया।आज एकम के दिन नगर स्थित प्राचीन काली मंदिर में माँ दुर्गा के प्रथम शैलपुत्री स्वरूप का पूजन अर्चन विधि विधान से किया गया।सुबह 7 बजे से ही भक्तगण माँ दरबार में उमड़ पड़े और कोविड नियमों का पालन कर बारी बारी से माँ का दर्शन कर विधि विधान से पूजन अर्चन किया।भक्तों ने माँ से अपनी मुरादों को पूरी करने की के साथ ही साथ अपने घर परिवार पर सदैव अपनी आशीष बनाए रखने की मन्नतें मांगी।

भक्तों ने माँ को चुनरी नारियल ,गुड़हल का फूल व लाइचीदाना आदि चढ़ाकर पूरे आस्था से विधि विधान से पूजन अर्चन किया।इसके बाद श्रद्धालुओ ने नगर के सभी प्रमुख मंदिरों जैसे शिवाला ,विष्णु मंदिर ,श्री संकमोचन मंदिर ,पंचदेव मंदिर व शिवाजी तालाब स्थित शिवमंदिर में भी भगवान के दर्शन कर पूजन अर्चन कर मन्नतें मांगी।

Translate »