संविदा कर्मी मृतक अजित दुबे के परिजनों ने एक ठेकेदार पर लगाया हत्या का आरोप

बीजपुर , सोनभद्र , थाना क्षेत्र के नेमना गाँव में एक सम्भ्रांत परिवार से तालुक रखने वाले एमपी के खजूरी गाँव निवासी राजेन्द्र प्रसाद दुबे के पुत्र स्वर्गीय अजित दुबे के परिजनों ने डीएम , एसपी , सहित सांसद रीति पाठक को पत्र भेज कर एक ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जाँच और करवाई की माँग की है। बताते चलें कि अजित दुबे एमपी के विन्ध्यनगर एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट में स्टार इलेक्ट्रिकल कम्पनी में संविदा कर्मी के रूप में काम करते थे। मृतक अजित 09 अक्टूबर को रात्रि कालीन पाली डियूटी गए थे उसके बाद घर वापस नहीं आये। परिजन सुबह जब उनके फोन पर काल किये तो घण्टी बजी लेकिन कुछ देर बाद फोन बंद बताने लगा। लोगों ने जब डियूटी स्थल जाकर देखा तो कही अता पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद प्रशासन और प्रबन्धन के सहयोग से अजित की लाश 14 अक्टूबर को कार्यस्थल से कुछ दूर परियोजना के अंदर पानी से बरामद हुई थी। मृतक के पिता राजेन्द्र दुबे ने उच्चाधिकारियो को सहित विन्ध्यनगर पुलिस को दिए पत्र में आरोप लगाया है कि कम्पनी के एक ठेकेदार से कुछ दिन पूर्व अजित की कहा सुनी हुई थी जिसमें कथित ठेकेदार ने जान से मारने की धमकी दी थी इस तरह के बिवाद की जानकारी मृतक ने अपने परिजनों को भी दिया था। परिजनों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच और न्याय की गुहार लगाते हुए हत्यारों के खिलाफ करवाई की माँग की है।

Translate »