रावर्टसगंज नगर के जयप्रभा मंडपम में आयोजित हुई गोष्ठी वक्ताओं ने डाला प्रकाश ।
श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ की बैठक संपन्न
सोनभद्र। श्री रामचरितमानस में वाहन पाठ महायज्ञ समिति रावर्टसगंज सोनभद्र की बैठक बुधवार को अध्यक्ष राधेश्याम जालान के कुशल निर्देशन में जय प्रभाव मंडपम में 4:00 बजे संरक्षक अजय शेखर की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई।
जिसमें गत वर्ष 2019 20 के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए पढ़कर सुनाया गया। जिसको चर्चा के उपरांत ध्वनिमत से पास किया गया। आगामी माह दिसंबर 2020 में परंपरा अनुसार 26 वें वर्ष में होने वाली महायज्ञ पर कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए वृहद चर्चा की गई ।जिसमें वर्ष संवत से निर्णय लिया गया कि आगामी माह 2020 दिसंबर में महायज्ञ को संक्षिप्त रूप में प्राप्त शासनादेश द्वारा संपन्न कराया जाएगा। महायज्ञ का प्रारंभ माह दिसंबर 2020 के 15 दिसंबर 2020 से किया जाएगा। बैठक में उपस्थित लोग ओम प्रकाश त्रिपाठी, सुशील पाठक ,मिठाई लाल सोनी, रतन लाल गर्ग, जे एस चतुर्वेदी ,राजेश्वर शुक्ला ,श्यामसुंदर चौबे ,इंद्रभान अग्रवाल ,अशोक जैन, राजेश बंसल, इंद्रदेव सिंह ,अजीत सिंह, भंडारी ,परमेश्वर जैन, रमेश, अशोक गुप्ता, महेश चंद दुबे ,सुधाकर द्विवेदी, रविंद्र पाठक ,रामविलास सोनी ,राजीव पांडे ,विमलेश सिंह, सुशील पाठक, शीतला सिंह, अनिल पांडे ,राजीव चतुर्वेदी, आनन्द त्रिपाठी ,राकेश मोदनवाल, चंदन चौबे, राधेश्याम केसरी, संजय अग्रवाल, सुंदर केसरी, मृत्युंजय जयसवाल, राजेश ,ऋषभ सिंह ,पवन जैन ,रविंद्र केशरी, चंदन, ठाकुर अग्रहरि, आशीष ,दिनेश बंसल आदि लोग मौजूद रहे।