लिलासी/सोनभद्र(प्रदीप कुमार)

म्योरपुर ब्लॉक के नौडीहा ग्राम पंचायत में मंगलवार की रात्रि में 11 हजार का तार टूटकर गिर जाने से खूंटे पर बांधे दो गायों की दर्दनाक मौत हो गयी,जिससे पशुपालक जब तक कुछ पर पाता गायों की मौत हो चूंकि थी संविदा लाइनमैन इंद्रदेव को फोन करके लाइट कटवाया गया पशुपालक अकलू पुत्र स्व रामचंद्र उम्र 40 साल ने बताया कि एक गाय लगभग 10 से 15 दिन में बच्चा देने ही वाली थी,गांव के ग्रामीण शिवपूजन,कुलदीप,रमेश आदि ने बताया की गांव में कई साल पुराना तार लगा है तथा उसी से बिजली जलाया जा रहा है कही पोल झुका हुआ तो कही 11 हजार के तार में कई जगहों पर ज्वाइंट किया हुआ है और बार बार तार टूट टूटकर गिर जाता है इस तरह की घटना पहले भी हो चुका है,और ये भी कहा कि अगर गांव की

11हजार और एलटी तार सही नही किया जाता है तो हम सभी ग्रामीण कुछ भी करने को तैयार हो सकते है,इधर एस एस ओ कुंडाडीह रामज्ञान ने बताया कि मैं गांव में जाता हूं तो पशुओं को तार के नीचे,स्टे में ,बिजली के खम्भे में बांधने से मना करता हूँ, लेकिन प्रायः लोग गांवो में अधिकतर लोग अपने पशुओं को विद्युत खंभे में बांध देते है जिससे यह घटना घट जाती है,अगर इस प्रकार की घटना है तो हम लोग अतिशीघ्र बिजली की तार को सही कराने का प्रयास करूंगा। तथा पशु डॉक्टर विनोद सिन्हा ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी गयी है मैं मौके पर जांच करते हुए दोनो मृत पशुओ को पोस्टमार्टम के लिए पशु अस्पताल सगोबाँध ले गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal