सम्मान समारोह के साथ संपन्न हुआ 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर

सोनभद्र।योग ही जीवन का सार है,योग को करे दिनचर्या में शामिल |
पतंजलि परिवार सोनभद्र द्वारा आयोजित सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर (राजस्थान भवन) रावट॔सगंज सोनभद्र मे भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक सुरेंद्र नाथ जी व पतंजलि योग समिति के जिला कार्यकारिणी सदस्य /मुख्य योग शिक्षक सुनील जी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि संरक्षक अधिवक्ता परिषद सोनभद्र एस0 पी0 सिंह जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।मुख्य अतिथि एस0पी0 सिंह जी व शिविर संचालक मोहर देव जी को नगर संरक्षक सुरेंद्र नाथ जी व जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनील जी द्वारा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

गया ,पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी श्री रवि प्रकाश जी व तथा भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार जी ने नि:स्वार्थ भाव से योग अभ्यर्थियों को योग शिविर में उपस्थित होकर अपने दिव्य ज्ञान मार्ग दर्शन से योग अभ्यर्थियों को शिक्षा ग्रहण कराये उसके लिए सभी योग शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उपस्थित योग शिक्षकों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया, योग शिक्षकों में प्रमुख रुप से सुनील जी , सुरेंद्र नाथ जी, सुनील कुमार जी, स्वामी अरविंद जी, जितेंद्र जी ,उदय लाल जी, अजय कुमार जी , हरिप्रसाद जी, योगी संकट मोचन जी ,जिला योग प्रचारक विद्या शंकर जी , धर्मेंद्र कुमार चौरसिया ,पन्नालाल सोनी जी, धनंजय कुमार मिश्र के साथ-साथ समाचार पत्रों में लगातार पतंजलि योग शिविर की खबर प्रकाशित करने के लिए मीडिया भाइयों के प्रति हृदय से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद स्वरूप उपस्थित मीडिया भाइयों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया ,जिसमें प्रमुख रूप से पीयूष त्रिपाठी जी , मुनि महेश शुकला जी, चंद्रकांत मिश्रा , विनय कुमार सिंह ,श्री अमित कुमार मिश्रा जी, विवेक पांडे जी रवि पांडे जी ,जलाल हैदर जी, संतोष सोनी जी उपस्थित रहे , पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश व तथा जिला महामंत्री भारत स्वाभिमान सुनील कुमार जी ने योग अभ्यर्थियों को पतंजलि परिवार सोनभद्र का सदस्य बनने के लिये ह्रदय से आभार प्रकट किया, तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की, तथा योग शिक्षक शिविर में प्रशिक्षण लिये सभी योग अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया कि आप सभी लोग अब सहयोग शिक्षक बन चुके हैं, सोशल मीडिया से जुड़ते हुए आप अपने गांव घर में प्रत्येक व्यक्तियों को योग कराने का प्रयास करें तथा योग की एक फोटो पतंजलि परिवार सोनभद्र के ग्रुप में अवश्य डालें| समापन समारोह में योग अभ्यर्थी अनुराग, रामरतन ,दीपक, गोपाल दास ,संतोष ,राजेश ,अभिषेक ,देव कुमार ,सरोज, सनी कुमार ,सनी महतो, अभय कांत, मनोज, धीरेंद्र ,मुकेश ,अमित कुमार, योग साधकों में अमरेश रमेश चंद्र बहादुर, महेंद्र, तेज नारायण, शेषमणि रूपनारायण ,रमाशंकर शशि भूषण ,विनोद , हेमेंद्र, सुबोध, रामसेवक समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे|
शांति पाठ के साथ प्रसाद (फल)वितरण करते हुए योग शिविर का समापन किया गया|

Translate »