दुर्गा पूजा के दौरान कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करे-सीओ

अनपरा सोनभद्र।दुर्गा पूजा एवं नवरात्रि के संबंध में आयोजकों को पुलिस चौकी रेनूसागर थाना अनपरा पर क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा ने आयोजको से कहा कि नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा के दौरान कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करे।सीओ ने कहा कि आगामी त्यौहार आपसी भाईचारे का त्योहार है शांतिपूर्ण ढंग से मनाये साथ ही करोना संक्रमण से बचाव के गाइड लाइन के तहत मनाने की अपील किया। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए शासन से जारी दिशा निर्देश का पूरी तरह पालन करने की अपील की। आयोजन स्थल पर थर्मल स्क्रीनिग, सेनेटाइजर की व्यवस्था रखने की जिम्मेदारी आयोजक की होगी। लोगो को मास्क का प्रयोग व उचित दूरी बनाये रखना होगा। उन्होने कहा के त्योवहार के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह से मुस्तैद एवं चाक चौबंद रहेगी।इस अवसर पे ग्राम प्रधान सहित अनपरा परिक्षेत्र के सभी समुदाय के लोग मौजूद थे।सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो से अवगत कराया गया इस मौके पर सीओ पिपरी विजय शंकर मिश्रा अनपरा एसएचओ अनपरा विजय प्रताप सिंह मौजूद रहे चौकी प्रभारी रेनूसागर मुहम्मद अरसद ,एसएसआई सर्वानन्द मौजूद रहे।

Translate »