रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं दशहरा जैसे त्योहारों को शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न कराने के लिए मंगलवार को थाने में पीस कमेटी की बैठक प्रभारी वरिष्ठ उप निरीक्षक शेषनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई l उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए प्रदेश सरकार एवं जिला अधिकारी सोनभद्र द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसका कड़ाई से अनुपालन किया जाना है l त्योहारों के मद्देनजर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी l पूजन समितियों को पूजा स्थल पर अनावश्यक भीड़ एकत्रित होने से रोकने की व्यवस्था करनी होगी l मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था करनी होगी l पुलिस भ्रमण के दौरान उक्त सभी व्यवस्थाओं की जांच करेगी, नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगी l उक्त अवसर पर उप निरीक्षक चंद्र शेखर सिंह ,राष्ट्रीय स्वयं संघ के सह नगर कार्यवाहक अनिल त्रिपाठी ,विकास मंगला, संदीप गुप्त ,सुरेंद्र अग्रहरी ,अरविंद सिंह, लक्ष्मी कसेरा ,रमेश गुप्त ,डी एस त्रिपाठी ,त्रिभुवन नारायण सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे l