समर जायसवाल-
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत करहिया, बोधाडीह ग्राम पंचायत को नवसृजित ब्लॉक कोन में जोड़े जाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा 3 ,9 ,2019 को माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पुराने ब्लॉक दुद्धी में ही रखे जाने की मांग हजारों ग्रामीणों द्वारा लिखित हस्ताक्षर के बाद जरिए पंजीकृत डाक द्वारा प्रेषित किया गया था। और क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो से भी हस्तक्षेप को लेकर कई बार पत्रक सौंपा गया था। ज्ञात हो कि सन 1952 से ही करहिया , जोधाडीह ग्राम दुद्धी ब्लाक से जुड़े हुए रहे हैं परंतु नवनिर्मित ब्लॉक कोन में जुड़ने से इन गांवों से ब्लॉक की दूरी 25 किलोमीटर होगी और भौगोलिक स्थिति ,साधन ,आदि में कई प्रकार की परेशानियों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ जायेगा ।जबकि दुद्धी पैदल ही ग्रामीण आते जाते रहे है और दूरी 10 किलोमीटर है। इन 10 किलोमीटर के दायरे में शिक्षा हेतु स्नातकोत्तर महाविद्यालय , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोतवाली दुद्धी ,मुंसिफ कोर्ट, आईटीआई ,विद्युत उपखंड,ब्लॉक आदि की सुविधाएं आदिवासी बहुल क्षेत्र के ग्रामीणों को आसानी से मिल जाता है इन समस्त समस्याओं को लेकर लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने जिला अधिकारी सोनभद्र को पत्रांक संख्या 1613 दिनांक 12:10 2020 को जन भावना से ग्रामीणों के समस्याओं से अवगत कराते हुए पुराने ब्लॉक दुद्धी में ही इन गांवों को यथावत बनाए रखने को पत्र लिखा है। मुंसिफ कोर्ट दुद्धी में ग्रामीणों के कई पुराने मुकदमे लंबित हैं और नवसृजित ब्लॉक कौन के बीएलओ भी मतदाता सूची हेतु आए थे जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। जनहित को ध्यान में रखते हुए आज क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो स्वयं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों की जन समस्याओं से जिला अधिकारी सोनभद्र को अवगत कराते हुए त्वरित कार्रवाई ग्रामीणों के हित में करने हेतु पत्रक सौंपा। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने भी विधायक के प्रयास का तहेदिल से स्वागत किया है। और जिलाधिकारी से न्याय की गुहार जनहित में लगाई है।