यू.पी.पी.सी.एस ए.सी.एफ-आर.एफ.ओ के पद पर अजय कुमार का चयन होने से पुरे क्षेत्र में खुशी की लहर
(म्योरपुर/पंकज सिंह)

म्योरपुर गांव से सटे परनी गांव निवासी अजय कुमार पुत्र जीत लाल गोड़ का चयन आरएफओ पद पर होने से म्योरपुर सहित पुरे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी । बताये चले कि अजय कुमार साधारण परिवार से होते हुए भी कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है एस.एन.सी उर्जान्चल से खास बात चीत में अजय कुमार गोड़ ने बताया कि मेरा पड़ाई अपने गांव के प्राथमिक स्कूल से शुरू हुआ म्योरपुर बिड़ला.विधा मंदिर से इंटर करने के बाद इलाहाबाद जाकर मैं आगे की पड़ाई किया बहुत बार कम्पटीशन देने के बाउजूद मेरा कुछ अंको से चयन नही हो पा रहा था आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण मैं वापस घर आकर म्योरपुर स्थित मून स्टार इंग्लिश स्कूल में बच्चो को शिक्षा देने के साथ कम्पटीशन देता रहा मेरे पिता एक किसान है पिता ने भी हार नही मानी हर सम्भव प्रयास करते रहे यू.पी.पी.सी.एस ए.सी.एफ-आर.एफ.ओ के परीक्षा में मेरा 47वा स्थान आया है इसका श्रेय मैं अपने माता पिता को देना चाहता हु।कहा कि आदिवासी समाज मे प्रतिभाओं की कमी नही है जरूरत है उन्हें निखारने की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal