सलैयाडीह गांव में विद्युत कैम्प लगाकर वसूले गए 1 लाख 70 हजार, 14 बकायदारों के काटे गए कनेक्शन

समर जायसवाल-

विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव में विद्युत बिल जमा करने हेतु आज पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कैंप लगाकर विद्युत बिल बकाया में लगभग ₹170000 जमा कराया विद्युत कैंप में मौजूद एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया की इलाके में बकाया विद्युत बिल को हर हाल में जमा कराया जाना आवश्यक है तथा विद्युत बिल में मीटर रीडिंग की समस्या बिजली बिल जारी नहीं होने की समस्या मीटर खराब होने की समस्या को त्वरित निस्तारण करके विद्युत बिल जमा कराया जा रहा है आज इस विद्युत

कैंप में लगभग ₹170000 बकाया विद्युत बिल जमा कराया गया तथा 14 बकायेदारों के पास ₹130000 की बकाया राशि होने के कारण विद्युत कनेक्शन को काट दिया गया तथा दो खराब हो चुके मीटर को भी बदले गए हैं इस मौके पर जे ई शैलेश कुमार बड़े बाबू जितेन्द्र अनवर के साथ-साथ संविदा कर्मी व मीटर रीडर संजय गुप्ता सुनील कुमार बाबूलाल दिनेश जितेंद्र शर्मा मोनु जयसवाल मौजूद रहे

Translate »