शासन एवं पुलिस की भूमिका परिवार में पिता के समान-पुलिस अधीक्षक

लीलासी में काम्बिंग कर,पुलिस अधिक्षक ने जन चौपाल में ग्रामीणों ने किया संवाद

वर्तमान,पूर्व प्रधानों,भावी प्रधानों को स्पष्ट शब्दों में किया आगाह

(म्योरपुर/पंकज सिंह)

पुलिस एवं प्रशाशन की समाज,जनपद,प्रवेश एवं देश मे वही भूमिका है जो किसी परिवार में पिता की होती है,पिता परिवार चलाने के लिये उन सभी पहलुओं पर विचार कर,घर का संचालन करता है जो भूत-भविष्य एवं वर्तमान के लिये हित कर होते है जिस प्रकार पिता अपनी संतानों के साथ भेद भाव किये बगैर उनकी उचित एवं आवश्यक,आवश्यकताओ व मांगो की पूर्ति कर्ता है ठीक उसी प्रकार शासन भी करता है।

पिता के बनाये नियमों से घर -परिवार का संचालन होता है उसी तरह समाज एवं देश को चलाने के लिये जो नियम बनाये गए है उन्ही को हम कानून कहते है पुलिस का कार्य बनाये गए नियमो का पालन करना होता है उक्त बातें म्योरपुर विकास खण्ड के लीलासी गांव में आयोजित जन चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कही।काम्बिंग के बाद आयोजित इस जन चौपाल में एस.पी ने जन संवाद कर ग्रामीणों की समस्या जानी

तथा कहा कि वे अपनी समस्या थाना सर्किल स्तर पर हल न हो पाए तो वे बे झिझक हो चुर्क कार्यालय आकर बताये उन्होंने कहा कि लीलासी पर जो विगत वर्षों नक्सल गतिविधियों का धब्बा लगा है उसे घुलने का कार्य वर्तमान पीढ़ी करें तथा विकास की मुख्य धारा से जुड़े।

आगामी ग्राम प्रधान चुनाव के संबंध में आगाह किया कि वर्तमान प्रधान पूर्व प्रधान एवं भावी प्रधान प्रत्यासी चुनाव के दौरान ऐसी स्थिति कतई उत्पन्न ना करें कि एक गुट दूसरे गुट के खून का प्यासा बन जाए इस प्रकार की हरकत करने वाले प्रत्याशी ना तो चुनाव लड़ पाएंगे ना ही चयन से घर गांव में रह सकेंगे ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा उनका स्थान जेल में होगा जन चौपाल में पुलिस अधीक्षक का स्वागत करते हुए सीओ दुद्धी रामाशीष यादव ने कहा कि पुलिस का काम आम जनमानस में शांति स्थापित करना है तथा कानून तोड़ने वालों अपराधियों में दहशत पैदा करना है

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपनी समस्या बे झिझक हो पुलिस को बताए पुलिस पूरी मदद करेगी इस दौरान राजा चंडोल इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य जयंत ने एस.पी का आभार प्रकट करते हुए इस प्रकार के चौपाल अधिक से अधिक लगा जनमानस में पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी देने की अपील करते हुए कहा कि इससे विश्वास बढ़ेगा तथा बर्गलाने वालों की बात पर अशिक्षित निर्धन लोग विश्वास नहीं करेंगे चौपाल में इंस्पेक्टर दुद्धी पंकज सिंह, इंस्पेक्टर बीजपुर श्याम बहादुर यादव,इंस्पेक्टर विंढमगंज बृजमोहन सरोज तथा इंस्पेक्टर म्योरपुर अजय कुमार सिंह ग्राम प्रधान ब्रह्मदेव प्रसाद ग्राम प्रधान लीलासी बलराम सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »