समर जायसवाल-

दुद्धी- भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी सोनभद्र मे आज रीजनल डायरेक्टर,राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय योजना की दोनों इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरजू सिंह और डॉक्टर विवेकानंद के संयोजकत्व मे कोविड-19 के प्रति जागरूकता एवं उससे जुडे आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने हेतु प्रतिज्ञा लिया गया।

प्रतिज्ञा के अंतर्गत मास्क लगाने, साबुन या सैनिटाइजर का प्रयोग करने, सार्वजनिक स्थलों पर 2 गज की दूरी बनाए रखने का संकल्प लिया गया।स्वयंसेवको को कोविड 19 के प्रति जागरुक किया गया तथा साथ ही कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई मे हम सभी मिलकर विजय प्राप्त करें ऐसी कामना की गई।
इस अवसर पर डॉ अजय कुमार,डॉक्टर हरिओम वर्मा,डॉक्टर राकेश कनौजिया,श्री मिथिलेश कुमार गौतम,डॉक्टर प्रभात कुमार पांडे,कर्मचारीगण तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉक्टर विवेका नंद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal