
बीजपुर ( सोनभद्र) प्रदेश के जनपद हाथरस में एक बेटी के साथ वीभत्स एवं अमानवीय घटना घटित हुई है । इस घटना ने मानवता को शर्मसार किया है। इससे पूरा देश आक्रोशित है, दुःखी है और बेटी के लिए न्याय की मांग कर रहा है ।
इसी संदर्भ में एनटीपीसी अनु.जाति/अनु.जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति रिहंद नगर द्वारा पीड़ित बेटी को न्याय की मांग एवं उसके प्रति शोक श्रद्धांजलि हेतु आज बुधवार शाम मौन कैंडल मार्च निकाला गया एवं 2 मिनट मौन धारण करके शोक श्रद्धांजिल अर्पित की गई । कैंडल मार्च में अमरनाथ, मुखराम, परमेश्वत भारती, लक्ष्मी नारायण पन्ना, संजय कुमार, विकास कुमार, विनीत, राजेश कुमार,आशाराम,

प्रेमनाथ, शिवनाथ, लालू बैठा, श्रीराम जन्म जोशी, एचपी यादव, श्याम बिहारी यादव, जगजीवन राम, गोपाल बाबू, राहुल कुमार, प्रदीप कुमार, विकास कुमार, राम कुमार, रामानंद यादव, कृष्णा यादव, सहित सैकड़ों कर्मचारी एवं सहयोगी संस्था के कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करते हुए उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal