यूपीएल अधिकारी की कोरोना से बीएचयू में मौत , बीजपुर में कोरोना से पहली मौत पर हड़कम्प

बीजपुर , सोनभद्र , एनटीपीसी की ज्वाइंट बेंचर यूपीएल के सीनियर आफिसर फाइनेंस राकेश कुमार सिंह उम्र लगभग 40 की कोरोना का इलाज के दौरान सोमवार की भोर में बीएचयू वाराणसी में देहांत होने से रिहंद में मातम पसरा पड़ा है तो बीजपुर इलाके के परियोजना परिसर में कोरोना से पहली मौत पर क्षेत्र में हड़कम्प की स्थिति है। खबर के अनुसार राकेश कुमार सिंह यूपीएल रिहंद में एकाउंटेंट के पद पर तैनात थे। उनका पिछले दिनों कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने पर वाराणसी के बीएचयू में भर्ती कराया गया था। स्थिति गम्भीर होने पर उनको प्लाज्मा की जरूरत थी। इसी बीच उनकी हालत गम्भीर बनती गयी और सोमवार की भोर में उनका देहांत हो गया। राकेश सिंह के मौत की खबर जैसे ही एनटीपीसी रिहंद पहुँची समूचा आवासीय परिसर शोक में डूब गया। खबर के अनुसार कोरोना महामारी के कारण बीजपुर थाना क्षेत्र से यह पहली मौत है। मौत की जिसको जानकारी मिली लोगों में हड़कम्प की स्थिति देखी गयी। बताते चले कि राकेश कुमार सिंह की पत्नी ममता सिंह इंजीनियर है वे भी यूपीएल में कांटेक्ट पर नियुक्त थीं। मूल रूप से बिहार निवासी श्री सिंह वर्तमान समय मे विन्ध्यनगर स्थिति एमपी में अपना घर बना कर रह रहे थे वे अपने पीछे एक चार वर्षीय पुत्र को छोड़ गए हैं।

Translate »